तमन्ना हो ऐसे कि जिसे मैं पूरी कर जाऊं l
पंख लगा कर आसमान में ऐसे उड़ जाऊं l
परिचय मेरा मैं खुद से कैसे बतलाऊं l
परेशान ना हो मेरे बारे में मैं यूं ही ना समझ आऊं l
गर जानना हो मेरे बारे तो पढ़ लो मुझे l
कहो तो जिंदगी की किताब मैं पूरा लिख जाऊं l
जिंदगी की किताब कुछ यूं कहती है l इसमें तो बहुत कुछ रहती है मगर किताब के हर पन्ने का अलग-अलग अध्याय होता है और हर अध्याय का अलग रूप होता है l पर हर किसी का इंटरेस्ट एक जैसा नहीं होता l हर किसी को अलग-अलग पन्ने पसंद आते हैं और अलग-अलग अध्याय मैं तुम्हें लग अलग बातें होती है लोग अपने अनुसार उन पन्नों को पढ़ना पसंद करते हैं l
हमारा परिचय हमारी लेख नहीं दे सकती l वह हमारी जिंदगी है जिसको हम चंद पन्नों में पीरो नहीं सकते l
पर कोशिश करते हैं कि कुछ बातें हम अपनी लिख जाए l